हैदराबाद विश्वविद्यालय, संचार विभाग की पूर्व छात्रा (2009-2011) सुमेधा गोस्वामी को सलाम बॉम्बे फाउंडेशन द्वारा स्कूल के बच्चों को अपने समुदाय के मुद्दों पर वीडियो बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें इस कार्य में सक्षम बनाने के लिए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने क्लिंटन फैलोशिप से सम्मानित किया. आप सलाम बॉम्बे फाउंडेशन में सितंबर 2016 से जून 2017 तक कार्य करेंगी. यह फैलोशिप निधि अपको इस संगठन के साथ रहने और मिलकर काम करने के लिए दी जा रही है.
सलाम बॉम्बे फाउंडेशन संगठन के बारे में –
यह संगठन स्कूल जाने वाले नीचे तबके के गरीब बच्चों को स्कूल के बाद उन्हें खेल, कला, मीडिया आदि क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण अकादमियों द्वारा प्रशिक्षित कर उनमें आत्मसम्मान की भावना को बढ़ाकर जीविकोपार्जन के मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करता है.
भारत में विलियम जे. क्लिंटन फैलोशिप की सेवाओं के बारे में –
भारत के नागरिक समाज में प्रभावशाली परिवर्तन लाने और एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए योग्य नागरिकों को तैयार करने के लिए यह निकाय प्रतिबद्ध है. इसके लिए भारत के प्रमुख गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक उद्यमों के साथ मिलकर अत्यधिक कुशल युवा पेशेवरों को तैयार करने के लिए प्रयत्नशील है. सेवा के दस महीनों में शिक्षा, ज्ञान, आजीविका, सार्वजनिक स्वास्थ्य, और सामाजिक उद्यम जैसे क्षेत्रों में अध्येताओं के विकास में स्थायी परिवर्तन दिखाई दिया. यह निकाय अध्येताओं को पेशेवरों की गतिशील साझेदारी के ज़रिए उनके अर्जित ज्ञान में तथा उनके कौशलों में वृद्धि करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसकी त्रिस्तरीय आवेदन प्रक्रिया 4% की स्वीकृति दर के साथ अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है.
आप sumedha.hcu@gmail.com मेल के ज़रिए सुमेधा गोस्वामी से संपर्क कर सकते हैं.