हैदराबाद विश्वविद्यालय, भौतिकी संकाय के शोधार्थी डॉ. के. श्रीनिवास राव को अपनी थीसिस ‘Development of UV-Vis-THz laser based Pulsed Photoacoustic Pyrolysis Technique for the Study of Thermal Decomposition, Stability Mechanisms of High Energy Materials’ के लिए भारतीय लेजर संघ ने हाल ही में केआईआईटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में आयोजित डीएई-बीआरएनएस द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय लेजर संगोष्ठी -25 में बेस्ट थीसिस पुरस्कार से सम्मानित किया.
डॉ. राव ने अपनी पीएच.डी. की उपाधि हैदराबाद विश्वविद्यालय भौतिकी संकाय, ACRHEM के एसोसिएट संकाय डॉ. अनिल कुमार चौधरी के निर्देशन में 11 नवंबर, 2016 को हासिल की. आपके शोध-प्रबंध को दोनों बाह्य परीक्षकों ने उत्कृष्ट थीसिस के रूप में रेटिंग दी. डॉ. राव ने उच्च प्रभाव कारक के सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में अपने 12 शोध-पत्रों को प्रकाशित किया, ठीक इसी संख्या में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों एवं सम्मेलनों में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किए. आपने उच्च ऊर्जा अणुओं के क्षेत्र में अद्वितीय अनुसंधान किए. आपके समूह ने भी फोटोअकूस्टिक स्पेक्ट्रोस्कोपी के क्षेत्र में नई शब्दावली को खोजा. हैदराबाद विश्वविद्यालय भौतिकी संकाय, ACRHEM के संकाय सदस्य एवं शोधार्थियों ने अनेक उच्च ऊर्जा अणुओं (HEMs) के प्रयोगों में इस्तेमाल किए जाने वाले अणुओं को संश्लेषित किया. ACRHEM में चल रहे वर्तमान अनुसंधान एवं विकास कार्य फेस-II डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं.
डॉ. के. श्रीनिवास राव से ksrao.hcu@gmail.com ईमेल के द्वारा संपर्क कर सकते हैं.