9-10 मार्च, 2017 के दौरान शिव नाडर विश्वविद्यालय, दिल्ली में आयोजित होने वाले परियोजना E-QUAL के चौथे छात्र सम्मेलन में हैदराबाद विश्वविद्यालय नृविज्ञान आईएमए चौथे वर्ष के छात्र जयदीप मदिराजू, एमए अंग्रेजी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा मुकुलिका चौधरी तथा आईएमए समाजशास्त्र द्वितीय वर्ष की छात्रा हडीया अहसन शोध-पत्र प्रस्तुत करने के लिए चयनित किए गए. यूरोपीय संघ द्वारा वित्त पोषित इस E-QUAL परियोजना में ब्रिटिश काउंसिल प्रमुख भागीदार है.

Jayadeep Madhiraju
जयादीप मदिराजू ‘Exploring the impacts of Brain Drain Phenomenon: Case Study of India’ विषय पर, मुकुलिका चौधरी ‘Investigating trends in University Press culture: Glitches in Indian scholarly publishing’ विषय पर और हदिया अहसान ‘Censorship in Curriculum in Indian Education at High School Level’ नामक विषय पर अपने-अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे.

Mukulika Choudhury
E-QUAL परियोजना का मुख्य उद्देश्य है कि भारतीय उच्च शिक्षा में गुणवत्ता का विकास करना. ब्रिटिश परिषद, आंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली, जादवपुर विश्वविद्यालय, किंग्स कॉलेज लंदन, शिव नाडर विश्वविद्यालय और बोलोग्ना विश्वविद्यालय के साथ हैदराबाद विश्वविद्यालय भी इस परियोजना का सक्रिय भागीदार है. परियोजना का लक्ष्य है कि भारत-यूरोपीय संघ के उच्च शिक्षा में साझेदारी और सहयोग को बढ़ावा देते हुए भारत में पूर्वस्नातक शिक्षा के उपयोग और प्रशासन की गुणवत्ता को बढ़ाना.

Hadia Ahsan
हैदराबाद विश्वविद्यालय हेराल्ड उनकी इस सफलता के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देता है.