14 सितंबर, 2018 को हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
हिंदी अधिकारी, डॉ. (श्रीमती) श्री ज्ञानमोटे ने समारोह में सभी का स्वागत किया. उन्होंने समारोह के मुख्य अतिथि एवं पूर्वांचल वि.वि. के पूर्व कुलपति डॉ. प्रेम सी. पतंजलि का संक्षिप्त परिचय भी प्रस्तुत किया. हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. अप्पा राव पोदिले ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस अवसर पर कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.
माननीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी का ‘हिंदी दिवस संदेश’ इस अवसर पर पढ़कर सुनाया गया. इस अवसर पर बोलते हुए हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. सच्चिदानंद चतुर्वेदी ने कहा कि इस वर्ष हिंदी विभाग ने भी राजभाषा हिंदी के इस उत्सव में अपना योगदान किया है. कुलपति महोदय के निदेशानुसार हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए विभाग ने एक हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जो बहुत सफल रहा.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री. सरदार सिंह ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने नेमी कार्यों में हिंदी का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने अपना अधिकाधिक कार्य हिंदी में करनेवाले कर्मचारियों को अगले हिंदी दिवस में पुरस्कृत करने का प्रस्ताव भी रखा.
अपने अभिभाषण में कुलपति महोदय, प्रो. अप्पा राव पोदिले ने कहा कि इस वर्ष हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग और हिंदी कक्ष के साझा प्रयास एक अच्छा संकेत है. उन्होंने विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी और उन्हें राजभाषा के प्रति अपने कर्तव्य निभाने को प्रेरित किया.
मुख्य अतिथि प्रो. पतंजलि ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में वे पहली बार आए हैं और यह एक सुखद अनुभव रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में 80% प्रतिशत लोग हिंदी समझ लेते हैं. इस भाषा को सीखने का प्रयास करें. साथ ही, आपने छात्रों से कहा कि वे अंग्रेजी और स्थानीय भाषा को अवश्य सीखें ताकि रोज़गार की संभावनाओं का विस्तार हो सके.
प्रो. आर.एस. सर्राजू ने हिंदी विभाग की ओर से प्रो. पतंजलि का सम्मान किया.
14 September, 2018 was celebrated in the University of Hyderabad as Hindi Day. The programmed was organized in the Administrative Building.
Hindi Officer, Dr. Shree Gyanmote welcomed the gathering. She also gave a brief introduction of the Chief Guest Dr. Prem C. Patanjali. The Chief Guest was welcomed by the VC, Prof. Appa Rao Podile. Many faculty and staff members were present on this occasion.
Later, Hindi Day message by the Hon’ble Minister for Home Affairs was read out by the Hindi Officer. Prof. S. Chaturvedi, Head of the Department of Hindi spoke on the occasion. He said that the Department has worked closely with the Hindi Cell this time as per the VC’s directions and conducted an Essay Writing Competition for the students of UoH. The Registrar of the University, Shri. P. Sardar Singh, said in his address that every employee must try and use at least few words of Hindi every day in the routine office work. Prof. Appa Rao Podile, VC said that he is happy that the Hindi Department and Hindi Cell have together to make this Day successful. He urged the winners of the various competitions to use Hindi regularly in their work which would definitely bring about a change.
The Chief Guest, former VC of Purvanchal University, Dr. Prem C. Patanjali said that his maiden visit to the University has been a very pleasant one. He encouraged all to learn the local languge apart from English. He also emphasized on the fact that around 80% of the Indians can understand Hindi. It is our duty to help and propagate our official language.
Prof. R.S. Sarraju also felicitated the Chief Guest on behalf of the Department of Hindi. The winners of the various competitions were given cash prizes.