हैदराबाद विश्वविद्यालय के हिंदी कक्ष द्वारा दि. 28.12.2018 को एक राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में 20 अनुभाग अधिकारियों को नामित किया गया था.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय श्री. पी. सरदार सिंह ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने हुए कहा कि राजभाषा कार्यशाला में प्राप्त प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को हिंदी में प्रतिदिन कुछ न कुछ कार्य अवश्य करना चाहिए. धीरे-धीरे वे इसके अभ्यस्त हो जाएँगे.
इस कार्यशाला के मुख्य प्रवक्ता परमाणु खनिज निदेशालय में सेवारत उप निदेशक (रा.भा.) श्री. एम. सतीश कुमार थे. आपने प्रतिभागियों को राजभाषा संबंधी नियम, अधिनियम आदि से परिचित कराया. कार्यशाला के इस सत्र की विशेषता विचारों का आदान-प्रदान रही. प्रतिभागियों को इसे कार्यशाला से बहुत लाभ हुआ.
इस राजभाषा कार्यशाला का संयोजन हैदराबाद विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ. (श्रीमती) श्री ज्ञानमोटे ने किया. हिंदी कक्ष में सेवारत श्री. एस. अरुण कुमार और श्री. टी. श्रीनिवास राव ने उन्हें सहयोग प्रदान किया.