दि. 01 फरवरी, 2021 को हैदराबाद विश्वविद्यालय में नियमानुसार एक राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन रूप में गूगल मीट के माध्यम से किया गया जिसमें 20 कर्मचारियों को नामित किया गया था. हिंदी शिक्षण योजना (राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार) में सहायक निदेशक के रूप में सेवारत श्री. जयशंकर प्रसाद तिवारी जी ने प्रवक्ता के रूप में ‘तकनीक के संदर्भ में राजभाषा के बढ़ते कदम’ विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित किया. सत्र बहुत ही उपयोगी रहा और प्रवक्ता और प्रतिभागियों में विषय से संबंधित चर्चा बड़ी रोचक रही. कार्यशाला का समन्वय हिंदी अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने किया.