दि. 28 जून, 2021 को राजभाषा नियमानुसार हैदराबाद विश्वविद्यालय में एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई. ‘हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं की सोशल मीडिया में उपस्थिति – विशेष संदर्भ – है.वि.वि.’ विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के संचार विभाग में पीएच.डी.

उपाधि के शोधकर्ता श्री. प्रणय रूपानी ने व्याख्यान दिया. इस कार्यशाला में 20 अधिकारी/कर्मचारी नामित किए गए थे. कार्यशाला का संचालन हिंदी अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने किया.