इस कार्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की दि. 20.12.2021 को आयोजित बैठक में अध्यक्ष महोदय ने दिसंबर की तिमाही में राजभाषा नियमानुसार एक हिंदी कार्यशाला करने की अनुमति प्रदान की थी. इसी क्रम मे आज दि. 29.12.2021 (बुधवार) को ‘राजभाषा के जाँच बिंदुओं का निर्माण’ विषय पर Google Meet के माध्यम से एक ऑनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में रक्षा लेखा नियंत्रक, सिकंदराबाद के कार्यालय में वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी के रूप में सेवारत श्रीमती देवकी सुब्रमणियम ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया. इस कार्यशाला में नामित 20 अधिकारी/कर्मचारी व्याख्यान से लाभान्वित हुए. उन्होंने प्रवक्ता से कई प्रश्न भी पूछे, जिससे यह कार्यशाला सफल रही. कार्यशाला का संचालन हैदराबाद विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने किया.