भारत सरकार की राजभाषा संबंधी नीतियों का पालन करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्‌यालय में सितंबर के माह में हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाता है. इस अवधि के दौरान राजभाषा हिंदी से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. हैदराबाद विश्ववि‌द्‌यालय में इस वर्ष 1 सितंबर से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. हिंदी पखवाड़े का उद्‌घाटन समारोह आज यहाँ बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया.

DSC_0042

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्‌यालय के कुलपति महोदय प्रो. टी.वी. कट्टीमनी उपस्थित थे. हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के समकुलपति महोदय प्रो. ई. हरि बाबू ने उद्‌घाटन समारोह की अध्यक्षता की.

प्रो. कट्टीमनी ने विधिवत्‌ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया. इस समय हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के सम-कुलपति महोदय प्रो. ई. हरिबाबू, मानविकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. अमिताभ दासगुप्ता, हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. वी. कृष्णा, प्रो. आर.एस. सर्राजू एवं डॉ. श्री ज्ञानमोटे, हिंदी अधिकारी भी मंच पर उपस्थित थे.

हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. वी. कृष्णा ने इस अवसर पर स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. प्रो. आर.एस. सर्राजू ने मुख्य अतिथि का आत्मीय परिचय प्रदान किया.

DSC08230

DSC08227

‘संपर्क भाषा के रूप में हिंदी’ विषय पर आज का विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि ने अपनी सुपरिचित शैली में अपनी बात कहते हुए सबका दिल जीत लिया. रोज़गार की ओर उन्मुख करने वाली हिंदी पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी के साथ यदि एक और भाषा का ज्ञान हमें हो, तो यह सोने पर सुहागा जैसी बात हो जाती है.

सभागार में उपस्थित विद्‌यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे अवसरों को पहचानें और उनका लाभ उठाएँ. हिंदी की ताकत को पहचानें और उसे आधुनिक तकनीक से जोड़कर देखें.

अंत में हिंदी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.