दि. 15 सितंबर, 2014 को अपराह्न 3 बजे हैदराबाद विश्वविद्यालय के मानविकी सभागार में ‘हिंदी कक्ष’ द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया. विश्वविद्यालय के सम-कुलपति प्रो ई. हरि बाबू ने इस समारोह की अध्यक्षता की. मुख्य अतिथि के रूप में रंगमंच के प्रमुख निर्देशक एवं जाने-माने अभिनेता श्री. एम.के. रैना ने भाग लिया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आई. रामब्रह्मम् तथा प्रो. ए.सी. नारायण जी ने मंच की शोभा बढ़ाई. कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने की.
इस अवसर पर पिछले दो सप्ताह से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों, छात्रों तथा परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए. तदुपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री. एम.के. रैना ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार में रंगमंच का योगदान नामक विषय पर विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि हिन्दी न केवल रंगमंच की भाषा है बल्कि समाज के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली भाषा भी है. इसे और समृद्ध बनने के लिए प्रादेशिक तथा अंतर्राष्टीय भाषाओं को भी अपने में समेट लेना चाहिए.
इस समारोह को सफल बनाने के लिए ‘हिंदी कक्ष’ के साथी श्री. जे.जे. प्रसन्न सिंह, श्री. ए. जीवन, श्री. अरुण कुमार और श्री. श्रीनिवास राव ने अमूल्य सहयोग प्रदान किया.