हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद द्वारा न.रा.का.स.-4 के सदस्य कार्यालयों के लिए तकनीकी राजभाषा कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान, हैदराबाद के सहयोग से दि. 29 जून, 2017 (गुरुवार) को विश्वविद्यालय परिसर के मानव संसाधन विकास केन्द्र में किया गया.
इस तकनीकी कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी सदस्य कार्यालयों को राजभाषा संबंधी तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने में सक्षम बनाना तथा विभिन्न कार्यालयों में हिन्दी के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों को हिन्दी ई-टूल्स के उपयोग से अवगत कराना था.
इस कार्यशाला में हैदराबाद-सिकंदराबाद स्थित विविध केन्द्र सरकार के कार्यालयो से 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया. हैदराबाद विश्वविद्यालय की डॉ. (श्रीमती) श्री ज्ञानमोटे, हिन्दी अधिकारी ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया. कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री. पी. सरदार सिंह, हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. आर.एस. सर्राजू, मैनेज के उप निदेशक (प्रशासन) श्री. श्रीधर खिस्ते आदि प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. सभी ने इस पहल के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय तथा राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान का अभिनंदन किया.
कार्यशाला के प्रथम सत्र श्री. श्रीराम सिंह शेखावत, सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना ने और दूसरा सत्र न.रा.का.स.-4 के संयोजक कार्यालय – राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान, हैदराबाद से डॉ. के. श्रीवल्ली ने लिया. राजभाषा संबंधी विविध तकनीकी पहलुओं पर सार्थक चर्चा हुई. प्रतिभागियों ने काफी उत्साह से इस कार्यशाला में भाग लिया. मैनेज के उप निदेशक (प्रशासन) श्री. श्रीधर खिस्ते ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए.