भारत सरकार की राजभाषा संबंधी नीतियों का पालन करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय में सितंबर के माह में हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाता है. इस अवधि के दौरान राजभाषा हिंदी से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. हैदराबाद विश्वविद्यालय में इस वर्ष 1 सितंबर से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन समारोह आज यहाँ बड़े उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर जाने-माने साहित्यकार एवं हिंदी-प्रेमी प्रो. ऋषभदेव शर्मा उपस्थित थे. हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. अप्पा राव पोदिले ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की. इस अवसर पर कुलसचिव महोदय श्री. पी. सरदार सिंह समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
विधिवत् दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया. हिंदी अधिकारी डॉ. (श्रीमती) श्री ज्ञानमोटे ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया.
इस अवसर पर बात करते हुए कुलपति महोदय प्रो. अप्पा राव पोदिले ने हिंदी भाषा के साथ जुड़ी अपनी मधुर स्मृतियों और आत्मीय संबंधों को याद किया. इसके उपरांत कुलसचिव श्री. सरदार सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सभी को अपने काम-काज में सरल हिंदी का प्रयोग करना चाहिए.
‘राजभाषा हिंदी की यात्रा – मील के पत्थर’ विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. ऋषभदेव शर्मा ने राजभाषा के सफर को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया. सभी लोग प्रो. शर्मा के व्याख्यान से लाभान्वित हुए.
राजभाषा हिंदी कक्ष में सेवारत श्री. जे.जे. प्रसन्न सिंह, हिंदी अनुवादक, श्री. एस. अरुण कुमार, हिंदी टंकक एवं श्री. टी. श्रीनिवास राव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया.