देश में शीर्ष रैंकिंग संस्थाओं में से एक, हैदराबाद विश्वविद्यालय (है.वि.वि.), जिसे हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है, उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए इच्छुक छात्रों को अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और अनुसंधान कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन करने के लिए आमंत्रित करता है. ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2014 है. प्रवेश परीक्षाएँ 1 से 7 फरवरी 2014 को आयोजित की जाएँगी.
पाठ्यक्रम का विवरण और आवेदन जमा करने की पद्धति की जानकारी http://acad.uohyd.ac.in/EE14.html से ली जा सकती है. इस साइट से प्रॉस्पेक्टस भी डाउनलोड किया जा सकता है. सामान्य/ओबीसी श्रेणी के लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए रु.350 तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए रु.150 के प्रवेश शुल्क के साथ विश्वविद्यालय को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जाने चाहिए.
प्रवेश से संबंधित प्रश्नों के लिए, कृपया संपर्क करें : +91 40-2313 2102, 2313 2103.