हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में 26 दिसंबर 2013 को विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. रामकृष्ण रामस्वामी ने एक आम का पौधा लगाकर एक फलदायक पौधों की नर्सरी का उद्घाटन किया. इस नर्सरी के लिए विशेष रूप से लगभग चार एकड़ जमीन प्रदान की गई है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् की स्टियरिंग समिति के अध्यक्ष प्रो. एस. मोहंती, परिसर सुविधा-साधन समिति के अध्यक्ष प्रो. आर.एस. सर्राजू तथा विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया.