12 मार्च, 2022 को जीव विज्ञान संकाय में हैदराबाद विश्वविद्यालय में ए.एस.पी.आई.आर.ई. के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. एस. चंद्रशेखर, सचिव, डीएसटी, भारत सरकार और डॉ. कृष्णा एल्ला, भारत बायोटेक के सीएमडी द्वारा मोबाइल सॉफ्टवेयर उपजगुरू का प्रवर्तन किया गया, जिसका आविष्कार है.वि.वि.-ए.एस.पी.आई.आर.ई. में स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर ग्रस एवं ग्रेड (जी एंड जी) द्वारा किया गया है. है.वि.वि. के कुलपति महोदय प्रो. बी.जे. राव और अन्य संकाय-सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
मार्च 2021 में ग्रस एवं ग्रेड को ए.एस.पी.आई.आर.ई.-बायोनेस्ट में एग्री टेक कंपनी के रूप में शामिल किया गया, जिसका ध्यान उद्देश्य वैल्यू चेन में पूरी तरह से ट्रेसेबिलिटी लाना था. ग्रस एवं ग्रेड टीम ने 8 से अधिक राज्यों में किसानों, कृषि उपज संगठनों, मिल मालिकों, वाहकों, निवेश आपूर्तिकर्ताओं, बैंकों और बीमा एजेंसियों के साथ विस्तृत विचार के बाद उपजगुरू का आविष्कार किया.
ग्रस एवं ग्रेड का उपजगुरु एग्री फिन टेक प्लेटफॉर्म ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके एग्री वैल्यू चेन में ट्रेसेबिलिटी प्रदान करता है. यह किसानों और कृषि उपज संगठनों के लिए एक संपूर्ण समाधान है. यह प्लेटफॉर्म उन्नत एआई टूल्स और आईओटी ऑन-फील्ड एवं ऑफ फील्ड का उपयोग करके वस्तुओं और नकदी प्रवाह को ट्रैक करता है. उपजगुरु एक एकीकृत मोबाइल और वेब अनुप्रयोग (एप्लिकेशन) के माध्यम से गुणवत्ता निवेश की आपूर्ति, बाजार स्थान, वित्त और कृषि सलाहकार सेवाएँ प्रदान करता है.
एक वर्ष में ही, जी एंड जी को, 500 सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप कंपनियों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है तथा सीईओ मैगज़ीन द्वारा एग्री टेक में सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप के रूप में भी मान्यता दी गई है.