है.वि.वि. के अध्येता जवाहर सी.टी., समाज शास्त्र विभाग के डॉक्टोरल रीसर्च फेलो को दो सप्ताह के STEPS (Social, Technological and Environmental Pathways to Sustainability) सेंटर सम्मर स्कूल के लिए चुना गया है. यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मर स्कूल ससेक्स योनिवर्सिटी में चलाया जाता है.

jawahar

यह सम्मर स्कूल 12-23 मई, 2014 को आयोजित किया जाएगा. प्रतिभागियों के लिए व्याख्यान, संगोष्ठियाँ, कार्यशालाएँ आदि आयोजित की जाएँगी.

वर्ष 2006 में स्थापित STEPS सेंटर उन संस्थाओं में से एक है जो विज्ञान और प्रौद्‌योगिकी द्‌वारा विकास एवं समाज परिवर्तन में महती भूमिका निभाती हैं.

जवाहर को इस पाठ्‌यक्रम में भाग लेने के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति दी गई जिसमें इंग्लैंड जाने‌-आने का टिकट, स्थानीय आवास और दो सप्ताह रहने के लिए स्टाइपेंड शामिल है. स्टाइपेंड कुल £450 का है जिसमें उनके वीसा का खर्च भी शामिल है.

जवाहर ने हैदराबाद विश्वविद्‌यालय से एम.ए. और एम.फिल. पूरा किया है.