हैदराबाद विश्वविद्यालय के सी.एन.एफ को डिजिटल टर्मिनल द्वारा प्रतिष्ठित साइबर-सुरक्षा लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया है.

सुरक्षित डिजिटल अनुभव को सुनिश्चित करनेवाले व्यक्तियों/उद्योगपतियों के प्रति आभार व्यक्त करने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए, डिजिटल टर्मिनल ने साइबर सुरक्षा के प्रति अपनी प्रशंसनीय पहल के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले आईटी नेताओं को सम्मानित किया है. पब्लिकेशन द्वारा आयोजित वर्चुअल डी.टी. कॉन्क्लेव- 2021 कार्यकम के दौरान डीटी साइबर-सुरक्षा लीडरशिप अवार्ड-2021 की घोषणा की गई.

डी.टी. के स्वयं के मूल्यांकन, संपादकों और जूरी सदस्यों द्वारा विजेताओं का निर्णय किया गया. साइबर-सुरक्षा के क्षेत्र में अपने संगठन के लिए महत्वपूर्ण काम करनेवाले कई प्रत्याशियों में से विजेताओं को चुना गया. विजेताओं को एक ट्रॉफी और डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.

कुलपति महोदय प्रो. अप्पा राव पोदिले ने इस अवसर पर सी.एन.एफ. के डॉ. संजय शर्मा और उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी और कहा, “हैदराबाद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा, सेवाएँ और प्रशासन आदि हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं, और अब हमें अत्याधुनिक डिजिटल तंत्र की प्रणाली बनाने दिशा में काम करना है.”