हैदराबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के पूर्व छात्र प्रो. एन.आर. भानुमूर्ति को डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (BASE) का कुलपति नियुक्त किया गया है.

प्रो. एन.आर. भानुमूर्ति वर्तमान में राष्ट्रीय सार्वजनिक वित्त एवं नीति संस्थान, नई दिल्ली में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. इस संस्थान में कार्य करने से पहले वे इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ, दिल्ली में सहायक और सह प्रोफेसर के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने UNESCAP, बैंकाक और यूएनडीपी रीजनल सेंटर फॉर एशिया-पेसिफिक रीजन, कोलंबो में माइक्रोइकोनॉमिस्ट के रूप में काम किया है. वे Masion des Sciences d’la Homme, पैरिस, फ्रांस तथा मैकगिल यूनिवर्सिटी, मॉन्ट्रियल, कनाडा में विज़िटिंग फैलो रह चुके हैं. आपने आईएलओ, विश्व बैंक और दि एशियन डेवलपमेंट बैंक में सलाहकार के रूप में भी सेवाएँ दी हैं. अभी वे इंडियन इकोनोमेट्रिक सोसायटी के सचिव और इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन ट्रस्ट फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट के प्रबंधकीय ट्रस्टी हैं. वे कई सरकारी समितियों से भी जुड़े हैं. उन्होंने 1995 और 1996 में हैदराबाद विश्वविद्यालय से क्रमश: स्नातकोत्तर और एम.फिल. की डिग्री प्राप्त की. आपने इंस्टीट्यूट फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज (ISEC), बेंगलुरू से अंतर्राष्ट्रीय वित्त में पीएच.डी. प्राप्त की. कई राष्ट्रीय समाचार पत्रों में नीतिगत स्तंभ लिखने वाले प्रो. भानुमूर्ति के नाम कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में अनेक प्रकाशन और कमीशन्ड पॉलिसी पेपर्स हैं.

डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स देश में अर्थशास्त्र की शिक्षा का सबसे अच्छे केंद्रों में से एक है. इसने न केवल अर्थशास्त्र की शिक्षा और शोध में नए आयाम स्थापित किए हैं, बल्कि कर्नाटक सरकार और केंद्र सरकार की कई नीतियों के निर्माण में भी सहायता प्रदान की है. समाज विज्ञान के अन्य विषय जैसे राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शन, नीतिशास्त्र आदि से जुड़कर अर्थशास्त्र के ज्ञान को पूर्ण बनाने का यहाँ प्रयास किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए देखें. https://base.ac.in/.