गीता के. वेमुगंटि, प्रोफेसर, चिकित्सा विज्ञान संकाय, हैदराबाद विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है. 16-19 जून, 2018 को बार्सिलोना, स्पेन में फिरा बार्सिलोना ग्रैन विया में आयोजित हो रही ओप्थाल्मोलॉजी की परिषद के अंतर्राष्ट्रीय ओफ्थाल्मोलॉजी काँग्रेस में उनके सार-लेख शीर्षक ‘Cancer Stem Cells in Retinoblastoma’ को 50 उत्कृष्ट उत्कृष्ट सार-लेखों में से एक के रूप में चुना गया है.