हैदराबाद विश्वविद्यालय, चिकित्सा विज्ञान संकाय, तंत्रिका एवं संज्ञानात्मक विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष प्रो. रमेश मिश्रा को वर्ष 2020-2023 के लिए प्रो. नील्स शिलर, लेइडन यूनिवर्सिटी, नेदरलैंड्स के साथ इरास्मस प्लस इंटरनेशनल क्रेडिट मोबिलिटी अनुदान प्राप्त हुआ है. यह 24000 यूरो का द्विपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय अनुदान छात्रों और शिक्षकों को प्रशिक्षण और ज्ञान संवर्धन के लिए एक दूसरे की प्रयोगशालाओं में जाने का अवसर प्रदान करता है. इस कार्यक्रम के दौरान यात्रा और अन्य गतिविधियों हेतु पूर्ण वित्तीय सहायता दी जाएगी.
प्रो. शिलर लेइडन यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ लिंग्विस्टिक्स (एलयूसीएल) के एकेडमिक निदेशक हैं और आपने ‘सायकोलिंग्विस्टिक्स ऑफ स्पीच प्रोडक्शन’ विषय में मौलिक योगदान दिया है. प्रो. मिश्रा ने सायकोलिंग्विस्टिक्स, संज्ञानात्मक मनोविज्ञान और अन्य संबंधित विषयों पर व्यवहार पद्धतियों के आधार पर विविध प्रकाशन प्रसिद्ध किए हैं.
प्रो. मिश्रा और प्रो. शिलर को इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ में द्विभाषिकता पर संयुक्त शोध करने के लिए डुओ-इंडिया प्रोफेसर फेलोशिप मिल चुकी है. वर्तमान अनुदान उनके परस्पर शोध समूह में तकनीकी क्षमताएँ बढ़ाने के काम आएगा. इससे हैदराबाद विश्वविद्यालय (प्रतिष्ठित संस्थान) और विश्व के शीर्ष शोध विश्वविद्यालय – लेइडन यूनिवर्सिटी के बीच अधिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की संभावना बनेगी.