हैदराबाद विश्वविद्यालय, जीव विज्ञान संकाय के पशु जीवविज्ञान विभाग में संकाय के रूप में कार्यरत डॉ. एनुगु सुरेश अपने शोधकार्य के विशिष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित प्रो. जी.पी. तलवार मिडिल करियर साइंटिस्ट पुरस्कार-2016 के लिए चयनित किया गया है.
डॉ. सुरेश को यह पुरस्कार 18-20 फरवरी, 2016 को एनआईओएच, अहमदाबाद में आयोजित होने वाली दि इंडियन सोसाइटी फॉर दि स्टडी ऑफ रिप्रोडक्शन एंड फर्टिलिटी (ISSRF) की 26 वीं वार्षिक बैठक के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘रिप्रोडक्टिव हेल्थ विथ एमफैसिस ऑन ऑक्यूपेशनल, एनवायर्नमेंटल एंड लाइफस्टाइल फैक्टर्स (ISSRF-2016)’ में दिया जाएगा.
हैदराबाद विश्वविद्यालय हेराल्ड डॉ. सुरेश को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ प्रस्तुत कर रहा है.