हैदराबाद विश्वविद्यालय को देश के बेहतरीन विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है. दि वीक-हंसा के 2020 के रिसर्च सर्वे में है.वि.वि. को देश में चौथा स्थान दिया गया है. पिछले वर्ष भी है.वि.वि. को देश भर के शीर्ष 80 बहुविषयक विश्वविद्यालयों में चौथा स्थान ही प्राप्त हुआ था, जिसमें केंद्रीय, राज्य, निजी और सम-विश्वविद्यालय शामिल हैं.

दक्षिण के बहुविषयक विश्वविद्यालयों में हैदराबाद विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर है.

“सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में देश में चौथा स्थान और दक्षिण में प्रथम स्थान पाकर हमें बहुत खुशी हुई है. विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति पथ पर है; जो हमारे शिक्षकों, छात्रों, पूर्व-छात्रों और प्रशासनिक कर्मचारियों के प्रयासों का फल है. इसके अलावा हमने कुछ और गुणवत्ता मानकों का पालन किया है, जिससे हमारा विश्वविद्यालय एक प्रतिष्ठित संस्थान बन पाया है. लोगों को वैश्विक शिक्षा के मानक प्रदान करते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे स्तर को सुधारने का हम सतत् प्रयास कर रहें हैं.” हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय अप्पा राव पोदिले ने कहा.

भारत के 600 से भी अधिक श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों से सूचना और तथ्य एकत्रित कर 2020 का दि वीक-हंसा रिसर्च बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वे किया गया है. विविध मानकों पर यह सर्वेक्षण आधारित था – स्थापना, प्रत्यायन, आधारभूत संरचना और अन्य सुविधाएँ, शिक्षक और शैक्षिक गतिविधियाँ, छात्रों की गुणवत्ता, पूर्व छात्र, अनुभव, रोज़गार आदि.

इस सर्वेक्षण का परिणाम वीक पत्रिका के जुलाई 26, 2020 के अंक में प्रकाशित किया गया है.

https://www.theweek.in/content/dam/week/pdf/TW-july26-2020.pdf