हैदराबाद विश्वविद्यालय ने देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त किया है. वर्ष 2021 के लिए वीक-हंसा के अनुसंधान सर्वेक्षण ने है.वि.वि. को देश के शीर्ष 80 बहु-विषयक विश्वविद्यालयों में पाँचवें स्थान का दर्जा दिया है, जिनमें राज्य, केंद्रीय, निजी और सम-विश्वविद्यालय शामिल हैं.
है.वि.वि. को दक्षिण में शीर्ष बहु-विषयक विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान का दर्जा दिया गया है.
कुलपति महोदय प्रो. अरुण अग्रवाल ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में देश में पाँचवाँ स्थान तथा दक्षिण भारत में प्रथम स्थान पाने पर हमें प्रसन्नता है. विश्वविद्यालय लगातार प्रगतिशील रहा है; हमारे संकाय-सदस्यों, छात्रों, पूर्व छात्रों और प्रशासनिक कर्मचारियों के प्रयासों के कारण ही यह संभव हो सका है.” आगे उन्होंने कहा कि हमें देश के शीर्ष 3 संस्थानों में शामिल होने और वैश्विक स्तर पर भी अपने स्थान को उन्नत करने के लिए कड़ी मेहनत तथा बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. इसके लिए हम अपने लोगों को शिक्षा के वैश्विक मानक प्रदान करने पर काम कर रहे हैं.
वीक-हंसा रिसर्च बेस्ट यूनिवर्सिटीज सर्वे-2021 में कई मापदंडों का प्रयोग किया गया है जैसे कि आयु और प्रत्यायन, बुनियादी ढाँचा और अन्य सुविधाएँ, संकाय-सदस्य, अनुसंधान और शिक्षा, छात्रों का दाखिला तथा प्रदर्शन और नियोजन इत्यादि. प्रत्येक विश्वविद्यालय के अंतिम रैंक का निर्धारण अवधारणात्मक और तथ्यात्मक अंकों को मिलाकर समग्र प्राप्तांक के आधार पर किया गया है.
वीक पत्रिका के 25 जुलाई, 2021 के अंक में उपरोक्त सर्वेक्षण का समग्र परिणाम प्रकाशित किया गया है.