आरबीआई पॉलिसी चैलेंज 2018 के क्षेत्रीय राउंड में है.वि.वि. के छात्रों का दल विजयी हुआ है. फैकल्टी सलाहकार देबाशीष आचार्य के मार्गदर्शन में बने है.वि.वि. के इस दल में श्री. प्रवेश, सुश्री मधुरिमा चन्द्रा, श्री. आतिश कुमार और सौम्यजीत रे शामिल थे. इनकी प्रविष्टि को इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. यह दल अब आरबीएससी, चेन्नई में 2 फरवरी, 2018 को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय राउंड में भाग लेगा.
क्षेत्रीय राउंड में प्रत्येक दल को विशेषज्ञों के पैनल के सामने ‘Assess the findings of the latest Inflation Expectations Survey of Households conducted by RBI and suggest a suitable monetary policy response’ विषय पर एक प्रस्तुति देनी होगी. इस राउंड के विजेता आरबीआई के केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय राउंड में हिस्सा लेंगे.