है.वि.वि. की एम.ए. अंग्रेज़ी की छात्रा वत्सला जोशी का इस कार्यक्रम के लिए चयन
क्वीन्स विश्वविद्यालय, बेलफास्ट, अपने आयरिश अध्ययन समर स्कूल कार्यक्रम के लिए हर साल 8 भारतीय छात्रों को प्रायोजित करता है. इस साल वत्सला जोशी, हैदराबाद विश्वविद्यालय की एम.ए. अंग्रेज़ी की एक छात्रा को इस कार्यक्रम की एक प्रतिभागी के रूप में चुना गया है.
यह एक पूर्ण छात्रवृत्ति है, जिसमें शिक्षण, आवास, बुनियादी खर्च के अलावा 600 पाउंड यात्रा खर्च के लिए दिए जाते हैं. चुने गए छात्र एक महीने तक एक गहन अनुसंधान कार्यक्रम में भाग लेते हैं, जिसमें वे उपनिवेशवाद के बाद का परिदृश्य एवं उसका आयरिश संस्कृति तथा अपने देश की संस्कृति पर प्रभाव विषय का अध्ययन करते हैं.
इस वर्ष यह कार्यक्रम 14 जुलाई, 2014 से 8 अगस्त, 2014 तक चलेगा.
वत्सला के अनुसंधान प्रस्ताव का विषय बेंगलुरू के एक लोक महोत्सव ‘करगा’ का अध्ययन करना था, जहाँ समाज के कमजोर वर्गों ने सत्ता संरचना को उलटकर अस्थायी रूप से ही सही शक्तिशाली भूमिका ग्रहण की, जो स्थापित सामाजिक पदानुक्रम के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण था.
वत्सला को लोकसंस्कृति और लोकप्रिय संस्कृति का अध्ययन करने में सदैव रुचि रही. उन्हें कार्टून्स, कॉमिक्स, टीवी शो जैसे बाल साहित्य में भी खासी दिलचस्पी है.