दि. 11 अप्रैल, 2023 को हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.जे. राव ने अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए दक्षिणी परिसर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय के एसआईपी भवन में फ्रेंड्स टी हाउस और इक्विपमेंट रूम नामक सुविधाओं का शुभारंभ किया. ये सुविधाएँ है.वि.वि. के यूरोपियन यूनियन समर्थित हार्मनी प्रोजेक्ट फॉर इंटरनेशनलाइज़ेशन द्वारा वित्तपोषित हैं. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ ज़ारागोज़ा, स्पेन के हार्मनी के अंतर्राष्ट्रीय परियोजना समन्वयकों के अलावा उनके स्लोवेनियन साझीदार भी मौजूद थे.

प्रो. चेतन श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें आशा है कि भारतीय दर्शन के ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के सिद्धांत के अनुसार हार्मनी प्रोजेक्ट है.वि.वि. के अंतर्राष्ट्रीयकरण के वर्तमान प्रयासों को नया और बेहतर आयाम देगा.

हार्मनी प्रोजेक्ट और है.वि.वि. के सहयोग पर प्रसन्नता जताते हुए कुलपति महोदय प्रो. बी.जे. राव ने कहा कि जी-20 देशों में भारत की वर्तमान अध्यक्षता के लक्ष्यों को पूरा करने की क्षमता इस परियोजना में है. आपने आशा व्यक्त की, कि आगे चलकर यह परियोजना अपने साझीदारों से इतर साथियों के साथ भी अंतर्राष्ट्रीयकरण की पहल करेगी.

हार्मनी के अंतर्राष्ट्रीय परियोजना समन्वयक प्रो. गोंज़ालेज़ ने अपने संबोधन में कहा कि है.वि.वि. हार्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीयकरण परियोजना में की गई प्रगति अच्छी है. यूरोपियन और एशियाई विश्वविद्यालयों में बेहतर अंतर्राष्ट्रीय समन्वय के लिए इस परियोजना की परिकल्पना की गई थी. स्पेन के अलावा इसमें बल्गेरिया, लिथुएनिया, बांग्लादेश, विएतनाम और भारत भी शामिल है. आपने बताया कि इरास्मस+ की सहायता से खोले गए लगभग 40 फ्रेंड्स टी हाउस में आज है.वि.वि. भी जुड़ गया है. इससे अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय विद्यार्थियों में अंतर-सांस्कृतिक संवाद बढ़ेगा.

जनवरी 2021 में शुरू किए गए हार्मनी प्रोजेक्ट के वरिष्ठ सदस्य प्रो. एन. शिव कुमार ने कहा कि हार्मनी ने अपनी सभी जिम्मेदारियों को समय पर पूरा किया है और परिसर के बेहतर अंतर्राष्ट्रीयकरण में महती भूमिका निभाई है.

इस प्रयास की दिशा में आयोजित डिजिटल स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता के एम.ए. (एकीकृत) के विजेता छात्रों – संजीवनी, लास्या प्रिया और मोहम्मद नसीह के प्रयासों की स्क्रीनिंग भी इस अवसर पर की गई.

इस अवसर पर ओआईए के सह-निदेशक डॉ. आलोक कुमार मिश्रा और हार्मनी प्रोजेक्ट टीम सदस्य – प्रो. अपर्णा रायप्रोल, प्रो. जे. प्रभाकर राव, प्रो. शिव प्रसाद, प्रो. विनोद पावराला और प्रो. शाजी एस. के अलावा भौतिकी संकाय के प्रो. जेम्स राजू, एस.एन. संकाय के प्रो. वासुकि बेलवाड़ि तथा प्रतिष्ठित संस्थान के निदेशक प्रो. घनश्याम कृष्णा भी उपस्थित थे. साथ ही, प्रशासन से डॉ. देवेश निगम, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक; श्री. आशीष जेकब थॉमस, जनसंपर्क अधिकारी और उप कुलसचिव – डॉ. बिपिन वर्गिस, श्री. अभिषेक कुमार और श्री. साई जवाहर भी मौजूद थे.