हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रबंधन अध्ययन संकाय के संकाय-सदस्य प्रो. विजय भास्कर मरिसेट्टी और डॉ. वर्षा मामिडि द्वारा उद्भवन किया गया इंक्लूसिव ग्रोथ चेन (आईजीसी) नामक स्टार्ट-अप ने अंतरराष्ट्रीय ब्लॉकचेन हैकथॉन जीता है.

आईजीसी का उद्देश्य ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) इत्यादि प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत में सामाजिक और पर्यावरण समस्याओं का समाधान करना है.

स्टार्ट-अप विश्वविद्यालय के उन छात्रों को शामिल करता है जिन्हें वास्तविक दुनिया का अनुभव और परामर्श प्राप्त हुआ है. हाल ही में, श्रेयांश और मुहसिन, पीएच.डी. शोधार्थियों की मदद से एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम के पृथ्वी कृष्णा और स्नेहा समीरा नामक दो छात्रों की एक टीम ने डॉ. वर्षा मामिडि के निर्देशन में दुबई में संपन्न हुए एक ब्लॉकचेन इंटरनेशनल हैकथॉन में भाग लिया था. न्यूनतम लागत और उच्च सटीकता के साथ वायु प्रदूषण डेटा एकत्र करने वाले ब्लॉकचेन सक्षम एप्लिकेशन को तैयार करने पर टीम ने पहला पुरस्कार जीता. हैकथॉन की गवर्निंग कमेटी ने टीम को प्रोटोटाइप के प्रोडक्शन मॉडल पर काम करने के लिए आमंत्रित किया.

प्रबंधन अध्ययन संकाय की अध्यक्ष प्रो. मैरी जेसिका ने कहा, “यह हमारे संकाय के लिए एक अद्भुत क्षण है और मुझे खुशी है कि हमारे छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉकचैन हैकथॉन जीतने के लिए संकाय-सदस्यों के मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन किया है. मैं भविष्य में उनके समस्त  प्रयासों में अधिक सफलता की कामना करती हूँ.”

है.वि.वि. अपने संकाय-सदस्यों को प्रतिष्ठित संस्थान (आईओई) अनुसंधान अनुदान के माध्यम से अपने विचारों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है. आईजीसी भी हैदराबाद विश्वविद्यालय में शुरू की गई ऐसी ही एक पहल है.