वर्तमान महामारी की स्थिति और संपूर्णबंदी को देखते हुए हैदराबाद विश्वविद्यालय में पीएच.डी. शोध छात्रों की मौखिक परीक्षा को वीडियो कॉन्फरेन्सिंग के माध्यम से करवाया गया, जिससे छात्रों के परिणाम समय पर जारी किए जा सकें. मौखिक परीक्षा ऑनलाइन करवाने का निर्णय संकाय-अध्यक्षों और विभागाध्यक्षों की बैठक में 10 अप्रैल, 2020 को लिया गया था.
निम्नलिखित मौखिक परीक्षाएँ ऑनलाइन की गईं:
- श्री. कालूराम पलसानिया, समाज विज्ञान संकाय, इतिहास विभाग ने प्रो. रेखा पांडे के मार्गदर्शन में ‘Women Saints in the Medieval Bhakti Movement of Rajasthan and Gujarat’ विषय पर मौखिक परीक्षा दी – 22 अप्रैल, 2020.
- सुश्री अन्नपूर्णा सिन्हा, सरोजिनी नायड़ू कला एवं संचार संकाय, संचार विभाग ने प्रो. कंचन के. मलिक के मार्गदर्शन में ‘Community Newspapers in India: Manifestations and Metamorphosis’ विषय पर मौखिक परीक्षा दी – 30 अप्रैल, 2020.
- सुश्री पूजा छेत्री, समाज विज्ञान संकाय, लिंग संबंधी अध्ययन ने प्रो. रेखा पांडे के मार्गदर्शन में ‘Trafficking of Women- in the Borderlands of the Eastern Himalayas’ विषय पर मौखिक परीक्षा दी – 04 मई, 2020.
शैक्षिक अनुभाग ने सूचना दी है कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय 10 और पीएच.डी. मौखिक परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी.