इंडिया टुडे वर्ष 2013 के सर्वेक्षण अनुसार देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में हैदराबाद विश्वविद्यालय ने अपना स्थान मजबूत बना लिया है ।  देश के श्रेष्ठ 50 विश्वविद्यालयों में हैदराबाद विश्वविद्यालय छठवें स्थान पर पहुँचा, जो पिछले वर्ष (2012) में नौवें स्थान पर था ।   दक्षिण भारत के विश्वविद्यालयों में हैदराबाद विश्वविद्यालय ने उस्मानिया विश्वविद्यालय को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान पर विद्यमान हुआ ।

HCU_AdminBuilding

इस सर्वेक्षण में विश्वविद्यालयों की प्रसिद्धि, शौक्षणिक गुणवत्ता का इनपुट, विद्यार्थियों की देखभाल, बुनियादि सुविधाएँ, रोजगारी की संभावनाएँ, शिक्षक-वृदं के शोध-प्रकाशनों, नवाचार तथा शासन, ग्लोबल एक्सपोज़र, सुरक्षा-व्यवस्था तथा प्रवेश-प्रक्रिया आदि विषयों की गुणवत्ता को देखते हुए यह रैंकिंग दिए गए ।

अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक देखिए  :  http://indiatoday.intoday.in/story/india-best-universities-ranking-private-sector-survey/1/272876.html