श्री. रक्षित क्वीरा, पीएच.डी. शोधार्थी ने 1 से 3 जून, 2022 तक रॉटरडैम, नीदरलैंड्स में संपन्न हुए सर्विलांस स्टडीज नेटवर्क (एसएसएन) के 9वें द्विवार्षिक निगरानी और समाज सम्मेलन में ‘हैदराबाद में स्मार्ट सिटी निगरानी परियोजना: निगरानी का एक सहभागी नमूना’ पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया, जिसकी मेजबानी इरास्मस यूनिवर्सिटी रॉटरडैम ने की. यह हैदराबाद शहर में प्रचलित निगरानी के नमूने का विश्लेषण करता है.

श्री. रक्षित क्वीरा

सार

दुनिया में स्मार्ट सिटी सर्विलांस को लेकर विमर्श बदल रहे हैं. हैदराबाद भारत का एक बड़ा शहर है और रिपोर्टों के मुताबिक यह दुनिया के सबसे अधिक सर्वेक्षण वाले शहरों में से एक है. इस शोध-पत्र में हैदराबाद में स्मार्ट सिटी निगरानी और निगरानी के एक नए नमूने पर चर्चा की गई है. हैदराबाद सिटी पुलिस की नीतियों, इन नीतियों में नागरिकों की भूमिका और महामारी के दौरान इन तकनीकों के उपयोग और उसमें नागरिकों के प्रतिरोध का विश्लेषण किया जाता है.