हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय, समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसरडॉ. नागराजू गुंडेमेड़ा को शैक्षणिक कार्य पर दक्षिण अफ्रीका और सिंगापुर का दौरा करने का अवसर प्राप्त हुआ.

NG

सितंबर,2013 को भूगोल विभाग, सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्‌यालय (NUS) सिंगापुर द्‌वारा एशियन अर्बन लिवेबिलिटी इन प्रैक्टिस: रिसर्चिंग, कोलैबोरेटिंग, पब्लिशिंग विषय पर आयोजित कार्यशाला में स्कूलिंग दि पूअर इन अर्बन इंडिया : ए केस ऑफ हैदराबाद शीर्षक से एक शोध-पत्र प्रस्तुत किया.

NG2

उन्होंने नवंबर, 2013 को दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग विश्वविद्‌यालय के समाजशास्त्र विभाग द्‌वारा आयोजित कन्टेस्टेड यूथ आईडेंटिटीज़ इन हायर एजुकेशन : ए कंपॅरिज़न बिटवीन टू यूनिवर्सिटीज़ इन इंडिया एंड साउथ अफ्रीका नामक कार्यशाला मेंदि आइडिया ऑफ अ यूनिवर्सिटी : ए केस स्टडी ऑफ सेंट्रल यूनिवर्सिटी इन इंडिया विषय पर और एक शोध-पत्र प्रस्तुत किया.