हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रतिरूप अनुकरण एवं अभिकल्पना केंद्र (सीएमएसडी) द्वारा इस शैक्षणिक वर्ष से प्रतिरूप और अनुकरण में बहु-विषयक चार सत्रीय एम.टेक पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है.

प्रतिरूप और अनुकरण में इस चार सत्रीय एम.टेक. पाठ्यक्रम में निम्न विशेषज्ञताएँ भी शामिल हैं – कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी (जीव विज्ञान संकाय के साथ); कम्प्यूटेशनल रसायन विज्ञान (रसायन विज्ञान संकाय के साथ); कम्प्यूटेशनल मटीरियल इंजीनियरिंग (इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय के साथ) और कंप्यूटर और सूचना विज्ञान संकाय के साथ, इत्यादि.

उपरोक्त पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई, 2021 है. पूरा विवरण acad.uohyd.ac.in/ee21.html पर प्राप्त किया जा सकता है और पाठ्यक्रम की पूर्ण जानकारी cmsd.uohyd.ac.in पर देखी जा सकती है.