हैदराबाद विश्वविद्यालय ने यह निर्णय किया है कि 20 अगस्त से विविध स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लगभग 2000 छात्रों के लिए ऑनलाइन पद्धति में कक्षाएँ चलाई जाएँगी.
टास्क फोर्स की सिफारिशें
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने 15 मार्च से सभी बैच की कक्षाओं को स्थगित किया था और इस बीच अंतिम सत्र के छात्रों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की गई, जिससे वे ग्रेजुएट हो सकें. एक टास्क फोर्स का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष वरिष्ठ प्रोफेसर एवं सरोजिनी नायड़ु कला एवं संचार संकाय के पूर्व अध्यक्ष विनोद पावराला हैं. आपने छात्र और शिक्षकों समेत सभी संबंधित पक्षों से गहन विचार-विमर्श किया और उनसे शैक्षिक गतिविधियाँ आरंभ करने संबंधी कई सुझाव प्राप्त किए. कोविड-19 महामारी के फैलाव की संभावनाओं को देखते हुए नियमित कक्षाएँ आरंभ करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ निर्माण हो सकती हैं. अत: टास्क फोर्स ने विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएँ चलाने की सिफारिश की.
चर्चा के उपरांत ही निर्णय
कुलपति महोदय की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में संकाय-अध्यक्षों और विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में इन संस्तुतियों पर चर्चा की गई. कुलपति महोदय ने फिर इस बात को दोहराया कि हज़ारों छात्रों की आशा-आकांक्षाओं के अनुसार हैदराबाद विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिजिटल एक्सेस कोड (डीएजी)
विश्वविद्यालय इस बात से अनभिज्ञ नहीं है कि कुछ छात्रों को इंटरनेट कनेक्टिविटी का खर्च जैसी समस्याएँ आ सकती हैं, अत: विश्वविद्यालय ने टास्क फोर्स की इस सिफारिश को स्वीकार किया कि वर्तमान ₹1000/- प्रति माह की बीबीएल छात्रवृत्ति को वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को दिया जाए. कुलपति महोदय ने कहा कि विभाग और शिक्षकों के स्तर पर कंप्यूटर संबंधी सुविधाएँ में सुधार लाया जाएगा, ताकि ऑनलाइन शिक्षा निर्बाध रूप से चले.
पीएच.डी. छात्रों की चरणबद्ध वापसी
विश्वविद्यालय ने इससे पहले टास्क फोर्स की संस्तुतियों के आधार पर विज्ञान संकाय के शोध छात्रों की चरणबद्ध वापसी को शुरू किया था. यह वापसी पहले हैदराबाद में रहने वाले ‘डे स्कॉलर्स’ तक सीमित थी, जो वेट लैब में अपने कार्य के अंतिम चरण में थे या फिर जिनकी परियोजनाओँ की अवधि समाप्त हो रही थी. सभी एम.फिल. और पीएच.डी. छात्रों के सत्र पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि, जहाँ तक संभव हो, विज्ञान संकायों के जिन छात्रों को विशेष अनुमति दी गई है उनके अलावा सभी को अगली सूचना जारी किए जाने तक घर से ही काम करने की सलाह दी गई है.