34 वें राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में छात्रों का शानदार प्रदर्शन
गच्चीबावली स्टेडियम में 23 से 26 जनवरी, 2017 के दौरान आयोजित जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जेकेएआई) के 34वें राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में हैदराबाद विश्वविद्यालय के कराटे कोच सेंसई श्रीकांत बोब्बिली के संरक्षण में प्रशिक्षित 24 छात्रों ने अनेक पदक जीतकर विश्वविद्यालय की ख्याति में और एक कीर्तिमान स्थापित किया.
विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा 24 में से 13 पदक हासिल किए.
21 साल के ऊपर वाली प्रतियोगिता में सुश्री असिमा बराल, पीएचडी, अंग्रेजी विभाग
सुश्री मीनू, पीएचडी, अंग्रेजी विभाग
21 साल के ऊपर वाली प्रतियोगिता में सुश्री सुचिस्मिता, पीएचडी समाजशास्त्र विभाग
21 साल के ऊपर वाली कुमते और काटा प्रतियोगिता में सुश्री रत्ना, एमएससी स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेस ने 7 रजत पदक जीते.
विश्वविद्यालय संकायों के बच्चों ने प्रतिष्ठित समारोह में चार प्रमुख श्रेणियों में 6 पदक जीते.
मास्टर कुशल रेड्डी ने दस साल के ऊपर वाली प्रतियोगिता केटा में कांस्य पदक तथा 12 साल के ऊपर वाली प्रतियोगिता कुनमेइट में रजत पदक जीता.
8 साल के नीचे वाली प्रतियोगिता में सुश्री आयुषी नारायण और मास्टर नौरीन नौशाद ने 12 साल के नीचे वाली लड़कियों की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता और क्रमशः 16 के नीचे वाली लड़कियों की प्रतियोगिता में भी.
10 साल के नीचे वाली प्रतियोगिता में सुश्री श्री कीर्ती पांडा ने कांस्य पदक जीता और 12 साल के नीचे वाली प्रतियोगिता कुनमेइट में मास्टर राघवेंद्र ने रजत पदक जीता.
इस अवसर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय का समूचा परिवार सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए सभी भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ प्रस्तुत कर रहा है.