क्यू.एस. 2021 विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग्स ने लगातार दूसरे वर्ष हैदराबाद विश्वविद्यालय को विश्व के तेज़ी से बढ़ रहे शीर्ष 101-150 ऐसे संस्थानों में स्थान दिया है, जिनकी आयु 50 वर्ष से कम है. क्यू.एस. ने इन रैंकिंग्स को 24 जून, 2020 को जारी किया. हैदराबाद विश्वविद्यालय को उच्च शोध संभावना के मध्यम आकार के सार्वजनिक संस्थानों की श्रेणी में रखा गया है. यह भारत से चुने गए चार संस्थानों (2.67%) में से एकमात्र बहुविषयक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है.

https://www.topuniversities.com/university-rankings-articles/top-50-under-50-next-50-under-50/qs-top-50-under-50-2021

विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. अप्पा राव पोदिले ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है कि है.वि.वि. को 50 वर्ष से कम आयु के सबसे तेज़ गति से बढ़नेवाले संस्थानों में लगातार तीसरी बार स्थान मिला है. यह श्रेय हमारे शिक्षकों, कर्मचारियो, छात्रों और पूर्व-छात्रों को जाता है. यह हमारे लिए प्रेरणा भी है और एक जिम्मेदारी भी. एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में आगे का सफ़र तय करने के लिए हम उन क्षेत्रों की पहचान करेंगे, जिनमें हमें बेहतर काम करना है.”

अकादमिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, शिक्षक उद्धरण, शिक्षक छात्र अनुपात, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक और अंतर्राष्ट्रीय छात्र आदि मापदंडों पर क्यू.एस. ने विश्वविद्यालय को रैंकिंग प्रदान की है.

ब्रिटिश कंपनी Quacquarelli Symonds (क्यूएस) द्वारा प्रतिवर्ष क्यूएस विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (https://www.qs.com/) प्रकाशित की जाती हैं. 2021 के संस्करण में 93 स्थानों में स्थित 1604 संस्थानों को परखा गया.