9वें BioSpectrum वर्ष 2013 के सर्वेक्षण अनुसार देश के शीर्ष 20 बायोटेक स्कूलों में हैदराबाद विश्वविद्यालय को दूसरा स्थान दिया गया हैं । इस सर्वेक्षण में रैकिंग के लिए संकाय, उद्योगों से इटरेक्शन, बुनियादी ज़रूरतें, रोज़गारी की संभावनाएँ जौसे मापदंड़ शामिल थे ।
इस रैंकिंग में रसायनिक प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) संस्थान, मुंबई प्रथम स्थान, हैदराबाद विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर है । इसके पीछे तीसरे स्थान पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली है ।
इस रैंकिंग में हैदराबाद विश्वविद्यालय बुनियादि ज़रूरतों की पूर्ति में प्रथम स्थान पर बना हुआ है, तो रसाययिनक प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई दूसरे और तीसरे स्थान पर तेजपुर विश्वविद्यालय, असम है । हैदराबाद विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय में जौव प्रौद्योगिकी, जौव सूचना विज्ञान के अंतर्गत एम.एस.सी. जौव प्रौद्यागिकी, एकीकृत एम.एस.सी.-पी.एच.डी. जौव प्रौद्योगिकी, एम.टेक. जौव सूचना विज्ञान और पी.एच.डी. जौव प्रौद्योगिकी आदि पाठ्यक्रम शामिल हैं ।
सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि, पिछले कुछ वर्षों से छात्र समुदाय उद्योग-धन्धे में प्रवेश करने के लिए इच्छुक है । इस क्षेत्र में अपने बेहतर भविष्य के लिए वे उच्च शिक्षा जौसे एम.एस.सी., पी.एच.डी. की ज़रूरत भी महसूस करते हैं । छात्रों की सोंच में आए इस परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बाज़ार में निजी क्षेत्र अनुसंधान संबंधी प्रयोगशालाओं में निवेश करते हुए लगा, अधिक शोधार्थियों को पी.एच.डी. की ओर आकर्षित करने लगे । शिक्षा को उद्योग से जोड़ने के लिए जौवप्रौद्योगिकी विभाग ने कुछ कदम आगे बढ़ाए हैं । जिस के लिए विभाग ने हाल ही में फार्मा और बायोटेक क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों एवं सह कर्मियों से सीधे बातचीत कर अपने कैरियर की भावी योजना बनाने के लिए एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया । कुछ फार्मा और बायोटेक कंपनियाँ नियमित रूप से हमारे छात्रों को मौके पर ही अपनी कंपनियों में नियुक्त करने के लिए विभाग को लगातार आ रही हैं । हालांकी अधिकांश छात्र विदेश जा कर पी.एच.डी. करना चाहते हैं । कुछ विदेशी विश्वविद्यालय भी हमारे विभाग आकर अपने विभागों के पी.एच.डी. कार्यक्रम के लिए छात्रों का चयन कर रहे हैं । पिछले शौक्षणिक वर्ष में इसी प्रकार सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने हमारे दो छात्रों का चयन किया । हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारे विभाग के पूर्व छात्र ऐसी अनेक नामी फार्मा और बयोटेक कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं ।
उद्योगपतियों तथा उद्योगों से जुड़े रहने एवं उनसे बातचीत करने में हैदराबाद विश्वविद्यालय सर्व प्रथम है । इसके दूसर और तीसरे स्थान पर क्रमश: रसायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली आते हैं ।
9वें BioSpectrum सर्वे 2013 सर्वेक्षण में 9 राज्यों से जुड़े कुल 43 शीर्ष संस्थानों (14 सार्वजनिक और 29 निजी) का सर्वेक्षण किया गया जो बी.टेक., एम.एस.सी. / एम.टेक., पी.एच.डी. जौवप्रौद्योगिकी से जुड़े पाठ¶क्रमों को आयोजित करते हैं ।
इन रैंकिंगों का विवरण BioSpectrum की निम्निलिखत वेबसाइट पर उपलब्ध है — http://www.bioslkpectrumindia.com///digital assets/164/BSI 05 13 034.pdf