हैदराबाद विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी स्मारक पुस्तकालय ने ‘MENDELEY’ पर आधे दिन की एक कार्यशाला का आयोजन किया. यह ‘MENDELEY’ एल्सेवियर प्रकाशक द्वारा संचलित एक निशुल्क संदर्भ प्रबंधक है. इसके प्रति संकाय सदस्यों और शोध विद्वानों में बेहतर उपयोग तथा जागरूकता लाने के उद्देश्य से 9 मार्च 2017 को प्रबंधन संकाय के सम्मेलन कक्ष में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर छात्र कल्याण विभाग के डीन प्रो. पी. प्रकाश बाबू ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. उन्होंने ‘MENDELEY’ संदर्भ प्रबंधक के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह अनुसंधान डेटा ब्राउज़िंग के लिए तथा दुनिया भर के अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के विभिन्न समूहों से संपर्क करने के लिए सबसे सुगम एवं सरल साधन है. आगे उन्होंने कहा कि पहले हमें अपनी अनुसंधान प्रगति के लिए विभिन्न देशों / संस्थानों के वैज्ञानिकों से संपर्क करने के लिए शोध पत्रों की अनेक मुद्रण प्रतियाँ बनाकर पोस्ट द्वारा संपर्क करना पड़ता था. इसके विपरीत आज बिना विलंब के प्रयोगशाला से ही कम समय में अनुसंधान प्रगति से संबंधित जानकारी आसानी से भेज रहे हैं और उसी प्रकार पा रहे हैं. इसके फलस्वरूप अनुसंधान के क्षेत्र में प्रभावात्मक गुणवत्ता उत्पन्न हो रही है. इस अवसर पर उन्होंने शोध छात्रों को ‘MENDELEY’ का सही उपयोग कर लाभान्वित होने का सुझाव दिया. अंत में उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों, संकाय सदस्यों के लाभ के लिए नित नवीन सॉफ्टवेयरों और पत्रिकाओं की खरीदी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे इंदिरा गांधी स्मारक पुस्तकालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. वरदराजन, पुस्तकालय के उपाध्यक्ष डॉ. बी. रवि, पुस्तकालय की उपाध्यक्ष डॉ. वी. उमा और उनके साथी कर्मचारियों का आभार अभिव्यक्त किया.
इस अवसर पर एल्सेवियर, नई दिल्ली के डॉ. सुभद्रा दत्ता भी उपस्थित थे और उन्होंने ‘MENDELEY’ का संक्षिप्त विवरण दिया.
‘MENDELEY’ एक निशुल्क संदर्भ प्रबंधक है और यह एक अकादमिक सोशल नेटवर्किंग टूल भी है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने शोध को संगठित करने, दूसरों के साथ सहयोग करने और नवीनतम अनुसंधान की खोज की अद्यतन जानकारी हासिल करने में मदद कर सकता है:
1. रीडिंग लाइब्रेरी और एक आसान संगठन बनाता है.
2. स्वचालित रूप से बिब्लिओग्राफीज़ उत्पन्न करता है.
3. अन्य शोधकर्ताओं के साथ आसानी से ऑनलाइन सहयोग कर सकते हैं.
4. अन्य शोध सॉफ्टवेयरों के साथ शोध-पत्रों को आसानी से आयात कर सकते हैं.
5. आप क्या पढ़ रहे हैं, इसके आधार पर संबंधित कागजात खोज सकते हैं.
6. कहीं भी ऑनलाइन से अपने पत्रों को एक्सेस कर सकते हैं.
7. अपने आईओएस और एंड्रॉइड ऐप के साथ यात्रा के दौरान भी पेपर पढ़ सकते हैं.
8. एनोटेशन और शोध-पत्रों को एक दूसरे से साझा कर सकते हैं.