अंग्रेजी विभाग अपने जूनियर-सीनियर विद्यार्थियों के बीच परस्पर अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए विख्यात है. इस परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु यह विभाग हर वर्ष अनेक इंटरैक्टिव तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है. इस वर्ष अपने जूनियर अर्थात हाल ही में प्रवेश प्राप्त अपने मित्रों के लिए 7 अगस्त को परिसर में स्थित सुकून ग्राउंड में सीनियरों द्वारा फ्रेशर्स क्रिकेट-2015 कप का आयोजन किया गया.

5

जूनियर-सीनियर विद्यार्थियों, एम.फिल. के छात्रों और शिक्षकों के बीच परस्पर अच्छे संबंध स्थापित करने के उद्‌देश्य से आयोजित इस क्रिकेट मैच के दो दल बनाए गए. पहले दल में फ्रेशर्स और शिक्षक शामिल थे, तो दूसरे में सीनियर विद्यार्थी और एम.फिल. के छात्र. मैच के दौरान सभी प्रतिभागियों के लिए चाय और नाश्ते की व्यवस्था भी की गई.

विभाग अध्यक्ष प्रो. डी. मुरली मनोहर ने इस अवसर पर विभाग से पिछले वर्ष ही सेवानिवृत्ति पानेवाले मशहूर माननीय वरिष्ठ प्रोफेसर मोहन रमणन जी से नए छात्रों को परिचित कराया और मैच के उद्‌देश्य की भावना पर प्रकाश डाला.

IMG-20150808-WA0000

विभाग की मर्यादा और औपचारिकता को निभाते हुए शिक्षकों के दल को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया. इस मैच में फ्रेशर्स की टीम ने नाम के अनुसार कप को अपने नाम कर लिया. हँसी-खुशी के साथ आयोजित इस मैच के प्रदर्शन ने सभी को एक-दूसरे से जोड़ने का अपना काम पूरा किया.

आरंभ से लेकर अंत तक आह्‌लाद भरे वातावरण में आयोजित इस मैच में लड़कियों ने भी भाग लिया. मैच की समाप्ति के बाद सभी के चेहरों पर मुस्कान झलक रही थी. कप वितरण के लिए सभी एकत्र हुए. इन सुनहरे पलों को हर कोई अपने-अपने फोन में कैद करने में जुट गए. इस प्रकार हर्षोल्लास के साथ फ्रेशर्स कप – 2015 संपन्न हुआ.