08 अप्रैल, 2022 को हैदराबाद विश्वविद्यालय ने अपोलो मेडस्किल्स और नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट (एनएएआरएम) के साथ हुआ समझौता-ज्ञापन का नवीकरण किया.

हैदराबाद विश्वविद्यालय और अपोलो मेडस्किल्स संयुक्त रूप से कई पाठ्यक्रम प्रस्तावित करते हैं – जैसे, हॉस्पिटल मैनेजमेंट में पीजी/डिप्लोमा, हेल्थ केयर मैनेजमेंट में पीजी/डिप्लोमा, क्रिटिकल केयर में एडवांस सर्टिफिकेट प्रोग्राम, इमरजेंसी केयर में एडवांस सर्टिफिकेट प्रोग्राम और कार्डियो केयर में एडवांस सर्टिफिकेट प्रोग्राम आदि.

अपोलो मेडस्किल्स की ओर से सीईओ डॉ. पी. श्रीनिवास राव ने समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

 

हैदराबाद विश्वविद्यालय और नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट (एनएएआरएम) संयुक्त रूप से डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट इन एग्रीकल्चर (DTMA) और डिप्लोमा इन एजुकेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट (DETM) और अन्य अल्पकालिक ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रस्तावित करेंगे.

श्री बी.डी. फनसाल, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और कुलसचिव ने एनएएआरएम की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

दोनों समझौता-ज्ञापनों पर हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. देवेश निगम ने हस्ताक्षर किए तथा इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. बी.जे. राव, आयुर्विज्ञान संकाय की अध्यक्ष प्रो. गीता वेमुगंटि, दूरस्थ और वास्तविक शिक्षा केंद्र के निदेशक डॉ. एस. जीलानी जी के साथ-साथ अन्य संकाय-सदस्य भी मौजूद थे.