हैदराबाद विश्वविद्यालय ने दि. 21 अप्रैल 2023 को आरजीयूकेटी (राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीस) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. डॉ. देवेश निगम, कुलसचिव, है.वि.वि. ने हैदराबाद विश्वविद्यालय की ओर से तथा प्रो. पी. सतीश कुमार, निदेशक, आरजीयूकेटी ने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी नॉलेज टेक्नोलॉजीस की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर है.वि.वि. के कुलपति महोदय प्रो. बी.जे. राव; आरजीयूकेटी के प्रभारी कुलपति प्रो. वी. वेंकट रमणा; प्रो. एन. शिव कुमार, अध्यक्ष, समझौता ज्ञापन समिति-है.वि.वि. के साथ-साथ दोनों विश्वविद्यालयों के कुछ संकाय-अध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी भी उपस्थित थे.

इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य आरजीयूकेटी, बासर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समेकित कार्यक्रम तैयार करने के लिए मार्गदर्शन करना, राज्य में उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए उचित योजनाओं का विकास करना और आरजीयूकेटी में तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाना है.

हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. बी.जे. राव ने कहा, “नई शिक्षा नीति के अनुसार शैक्षिक संस्थानों में बेहतर ताल-मेल और आदान-प्रदान अपेक्षित है. आरजीयूकेटी को अवश्य ही हैदराबाद विश्वविद्यालय की विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा जिससे उनके शैक्षिक पक्ष विकास हो. हमें साथ काम करके इस साझेदारी को सफल बनाना होगा.”

राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीस, बासर के प्रभारी कुलपति प्रो. वी. वेंकट रमणा ने कहा, “आरजीयूकेटी शीर्ष संस्थानों के साथ सहयोग कर रहा है और हमें हैदराबाद विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से साझेदारी करने की खुशी है. हमारा विश्वास है कि हमारे संस्थान को इससे बहुत लाभ होगा.”

है.वि.वि. के तरफ से प्रबंधन अध्ययन संस्थान के प्रो. चेतन श्रीवास्तव समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे और आरजीयूकेटी-बासर की ओर से डॉ. देव राजू, समन्वयक, बाह्य निधि और संपर्क यह दायित्व निभाएँगे.