भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अनुसंधान उत्पादक संगठनों में हैदराबाद विश्वविद्यालय भी एक प्रमुख संस्थान है. यहाँ पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी पर चल रहा अध्ययन एवं अनुसंधान कार्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी पुस्तकालय जर्नल, यूनाइटेड किंगडम में प्रकाशित किया गया. जिसे http://www.tandfonline.com/loi/wstl20 (ISSN: 0194-262X (Print) 1541-1109 (Online) Journal) पर देखा जा सकता है.

भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अनुसंधान से जुडे 160 संगठनों के बीच हैदराबाद विश्वविद्यालय 7 वें स्थान पर है. इन संगठनों के प्रशस्ति पत्रों का औसत 4.68 है. इनमें शीर्ष संस्थानों का औसत निम्न प्रकार है –
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (10.21); भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता (9.97); भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई (8.44); भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (7.36); भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (6.38); इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (5.84); हैदराबाद विश्वविद्यालय (5.36) और पीएसजी प्रौद्योगिकी कॉलेज (4.84) हैं.

भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अनुसंधानों के शीर्ष 15 उत्पादक शोधकर्ताओं में हैदराबाद विश्वविद्यालय, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आलोक सिंह 12 वें स्थान पर विद्यमान हैं.