हैदराबाद विश्वविद्यालय, सरोजिनी नायडू कला और संचार संकाय, थिएटर आर्ट्स विभाग के चार शोधार्थियों को जून 13-17, 2016 को स्टॉकहोम, स्वीडन में आयोजित होनेवाले IFTR के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने और अपने शोधपत्रों को प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक अनुदान देने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर थिएटर रिसर्च ने चयनित किया. इस सम्मेलन को IFTR के सहयोग से स्टॉकहोम विश्वविद्यालय आयोजित कर रहा है. इस पुरस्कार के तहत श्री. एसुनाथ राठौड़, श्री. जॉन बशीर, श्री. साई पट्टेपू और सुश्री लुक्सस्नै सोंगसिेंगचै IFTR द्वारा € 820 की धऩराशि प्राप्त करेंगे.
इस सम्मेलन में क्रमशः श्री. एसुनाथ राठौड़, श्री. जॉन बशीर, श्री. साई पट्टेपू और सुश्री लुक्सस्नै सोंगसिेंगचै आदि ‘परफार्मिंग लामेंटशन इन ए नोमेडिक कम्युनिटी: ए स्टडी ऑफ द दवालो रिचुअल अमंग द बंजारास इन तेलंगाना’, इंटरफेस बिटवीन द सेक्रेड एंड द सेक्युलर: इंडियन एक्सपेरिमेंट विथ इब्सन’स पीर गैंट,‘जेंडर बेन्डिंग इन सदर्न इंडिया: द क्यूरियस केस ऑफ सुरभि थिएटर’ और ‘फ्रॉम द रॉयल कोर्ट टू ब्लैक बॉक्स: सम लाइट ऑन द चेंजिंग एस्थेटिक्स एंड सेमिऑटिक्स ऑफ खोन’ विषयों पर अपने-अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे.
1957 में स्थापित इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर थिएटर रिसर्च (IFTR) सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संगठन है, विश्व स्तर पर रंगमंच की दुनिया से जुड़े विख्यात व्यक्ति इसके सदस्य हैं. इसका पिछला सम्मेलन ‘IFTR-2015’ हैदराबाद विश्वविद्यालय, सरोजिनी नायडू कला और संचार संकाय, थिएटर आर्ट्स विभाग द्वारा 6 से 10 जुलाई, 2015 के दौरान आयोजित किया गया था.