हैदराबाद विश्वविद्यालय ने तीन स्टार्ट-अप कंपनियों के साथ 8 जून, 2016 को प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन एवं विकास के एंटरप्रनेरशिप (TIDE) से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए. TIDE और है.वि.वि. ने मिलकर इन्क्यूबेशन समर्थन के लिए एक नया रास्ता बनाया. इस समझौते के तहत हैदराबाद विश्वविद्यालय स्टार्ट-अप कंपनियों को अपने शिक्षकों द्वारा तकनीकी सलाह देने के साथ-साथ विश्वविद्यालय में निहित बुनियादी सुविधाओं को भी उपलब्ध कराएगा.
इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अप्पा राव पोदिले ने की. इस संदर्भ में TIDE और TBI (प्रौद्योगिकी बिजनेस इनक्यूबेटर) के समन्वयकों ने अपनी प्रस्तुतियाँ पेश की. TIDE और TBI भारत सरकार की पहल स्टार्ट-अप को इन्क्यूबेटरों के रूप में मान्यता प्राप्त है. इस अवसर पर प्रो. अप्पा राव ने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक पारिस्थितिकी प्रणाली के निर्माण हेतु विश्वविद्यालय के प्रतिबद्ध रहने पर ज़ोर दिया.
TIDE के समन्वयक प्रो. जी. राजाराम जी तक ईमेल: rrsp@uohyd.ac.in के ज़रिए पहुंचा जा सकता है.