हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय ने 14-15 मार्च 2014 को उन्नति नामक दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया. व्यावसायिक शिक्षा के लिए आवश्यक अनुशासन और आत्मविश्वास जैसे गुणों को विकसित करने तथा भावी जीवन में छात्रों के समक्ष आनेवाली चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक कौशलों का विकास करने हेतु संकाय उन्नति वार्षिक प्रबंधन महोत्सव का आयोजन करता है. इस महोत्सव में अन्य संस्थाओं के छात्र भी भाग लेते हैं.
इस दो दिवसीय वार्षिक प्रबंधन महोत्सव के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामकृष्ण रामस्वामी ने की. प्रबंधन अध्ययन संकाय अध्यक्ष प्रो. वी. सीता ने स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर हिताची कंसल्टिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री. फिरोज मोहम्मद ने छात्रों को संबोधित करते हुए उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया.
इस दो दिवसीय वार्षिक प्रबंधन महोत्सव में छात्रों के कौशलों को उचित अवसर देने के लिए छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया.