सभी संगठनों में सूचना सुरक्षा एक प्रमुख चिंता का विषय है. विशेष रूप से, दुनिया भर में सरकारों और उद्योगों ने सूचना सुरक्षा पेशेवरों की होने वाली कमी को भाँप लिया है. स्थानीय और बहुराष्ट्रीय व्यवसायों, सरकारों, वित्तीय और बैंकिंग संस्थानों और परामर्श फर्मों में आई.टी. सुरक्षा विशेषज्ञों, आई.टी. सुरक्षा लेखा-परीक्षकों, नेटवर्क और सिस्टम विशेषज्ञों और आई.टी. सुरक्षा उत्पाद डेवलपर्स और समाधान प्रदाताओं के रूप में रोजगार प्राप्त करने अच्छे अवसर उपलब्ध हैं.
उपरोक्त अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय, कंप्यूटर और सूचना विज्ञान संकाय द्वारा सूचना सुरक्षा (मुख्य विषय-साइबर सुरक्षा) में एक नए मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक.) पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है. शैक्षणिक वर्ष 2018-19 से सी.आर. राव गणित, सांख्यिकी और कंप्यूटर विज्ञान प्रगत संस्थान (AIMSCS) के साथ मिलकर इस दो वर्ष के पूर्णावधि पाठ्यक्रम का आरंभ किया जा रहा है. दि. 07.06.2018 से लेकर 30.06.2018 तक वर्ष 2016, 2017 तथा 2018 में गेट अर्हता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
अधिक जानकारी के लिए, कृपया http://acad.uohyd.ac.in/downloads/MTIS.pdf URL को देखें. AICTE द्वारा अनुमोदन प्राप्त उपर्युक्त कार्यक्रम में केवल 18 सीटें उपलब्ध होंगे. दाखिला प्राप्त हरेक अभ्यर्थी को AICTE-GATE अध्येतावृत्ति मिलेगी.
इस कार्यक्रम में STPI या NASSCOM या केंद्र सरकार संगठनों के साथ पंजीकृत आई.टी. कंपनियों में कम से कम दो साल कार्यानुभव प्राप्त प्राप्त कर्मचारियों के लिए पाँच अतिरिक्त सीटे भी उपलब्ध करने का प्रावधान है.