21 अप्रैल, 2022 को प्रबंधन-अध्ययन-संकाय, हैदराबाद विश्वविद्यालय और स्टेट बैंक ग्रामीण बैंकिंग संस्थान (एसबीआईआरबी) ने एक समझौता-ज्ञापन (एमओयू) का निष्पादन किया.

हैदराबाद विश्वविद्यालय और एसबीआईआरबी विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग करेंगे जैसे कि संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम, संकाय-सदस्यों का आदान-प्रदान, अनुसंधान कार्यक्रम, सम्मेलनों का आयोजन, बाहरी वित्त पोषण के प्रस्ताव, प्रकाशन सहयोग, छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम, सामग्री और अन्य प्रकाशनों का आदान-प्रदान, रोजगार सहायता सेवाएँ और शैक्षणिक परामर्श सेवाएँ इत्यादि.

एसबीआईआरबी की ओर से सुश्री स्वर्णलता रामकृष्णन, उप-महाप्रबंधक एवं डीन तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव महोदय डॉ. देवेश निगम, ने समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर, विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. बी.जे. राव के साथ सुश्री करुणा यारसी, सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) और संकाय-सदस्य; श्री. जी.ई.वी. प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) और संकाय-सदस्य; एसएमएस से प्रो. मैरी जेसिका, डीन, प्रो. पी. ज्योति और डॉ. लोकानंद रेड्डी ऐराला भी मौजूद थे.