हैदराबाद विश्वविद्‌यालय परिसर के डी.एस.टी. सभागार में एक अद्‌भुत और रंग रंगीला कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. भारतीय संस्कृति की विशिष्टताओं को रेखांकित करनेवाले इस कार्यक्रम को भारतीय नहीं बल्कि है.वि.वि. के प्रतिष्ठित एवं अद्‌वितीय स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम के विदेशी छात्रों ने प्रस्तुत किया.

IMG_7348

फॉल एंड स्प्रिंग (पतझड़ और बसंत) सत्र के समापन पर एस.आई.पी. द्‌वारा ऐसी विशेष सांस्कृतिक संध्या के आयोजन की प्रथा है. इस वर्ष भी एस.आई.पी. के विद्‌यार्थियों ने दि. 8 अप्रैल, 2014 को अपने भारतीय छात्र-मित्रों, शिक्षकवर्ग एवं कॅम्पस कम्युनिटी के लिए एक बढ़िया प्रदर्शन का आयोजन किया. एस.आई.पी. के विद्‌यार्थी जो अपने साथ अपने वतन से लाए थे और जो कुछ उन्होंने भारत में रहकर सीखा, उसका सुंदर मिलाप उनकी प्रतिभा की प्रदर्शनी में देखने को मिला.

IMG_7478

यह एक अनोखी सांस्कृतिक संध्या थी जिसमें अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्‌यालयों से आए स्प्रिंग सेमिस्टर 2014 के 40 से भी अधिक विद्‌यार्थियों ने भाग लिया और सबको अपने फ़न का कायल बना दिया. सितार, कुचिपुडी और हिंदी एकांकियों जैसे भारतीय कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें विद्‌यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा झलक रही थी. श्री. थॉमस जॉन हर्ज़मार्क का जगलिंग हुनर देखकर लोग दंग रहा गए.

IMG_7436

कई विद्‌यार्थियों ने क्लासिकल और पॉप वेस्टर्न संगीत बजाया. हर प्रस्तुति को दर्शकों ने तालियों और सीटियों से सराहा.