हैदराबाद विश्वविद्यालय में समाजशास्त्री, प्रो. अपर्णा रायप्रोल को ऑस्ट्रेलिया के डेकिन विश्वविद्यालय, मेलबर्न में शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण पर एक विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है.
है.वि.वि. में अग्रणी स्टडी-इन-इंडिया कार्यक्रम की पूर्व निदेशक प्रो. रायप्रोल 26-27 जून, 2018 को ‘Australia–India Student Mobility: Experiences, Lessons and Transformations’ पर एक विशेष व्याख्यान देंगी. ऑस्ट्रेलिया-भारत परिषद द्वारा समर्थित यह मंच ऑस्ट्रेलिया-भारत छात्र गतिशीलता के विस्तार के संदर्भ में अंतर-सांस्कृतिक आदान-प्रदान का विश्लेषण करता है. यह छात्रों – ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई छात्रों और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों – के अनुभवों के विवरण पर आधारित है, जिसमें दृश्य/वीडियो स्मृतियाँ शामिल हैं. कई संस्थानों के छात्र यहाँ पर प्रो. रायप्रोल सहित अन्य विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे. यह मंच डेकिन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं, डॉ. लियूडमिला किरपिचेन्को, डॉ. मिशेल लोबो और प्रोफेसर डेविड लोवे द्वारा किए गए शोध पर चर्चा करेगा.
प्रो. रायप्रोल मेलबर्न विश्वविद्यालय में भारतीय डायस्पोरा के एक पैनल में भी बोलेंगी.