9

26 और 27 जुलाई, 2016 के दौरान ओकरिज इंटरनेशनल स्कूल से कक्षा 4 के 135 छात्रों ने अपने 5 शिक्षकों के साथ हैदराबाद विश्वविद्यालय का दौरा किया.

15

छात्रों के साथ हैदराबाद विश्वविद्यालय से श्री. रावि गणपति और श्री. राकेश ने उन्हें विश्वविद्यालय परिसर से परिचित कराया और बफैलो लेक, साउथ कैंपस, नर्सरी और मानव विज्ञान संग्रहालय आदि प्रमुख स्थानों को दिखाया.

38

अपनी यात्रा के दौरान छात्र पर्यावरण के संपर्क में आए और विश्वविद्यालय परिसर के प्रकृति सौंदर्य का हर्षोल्लास के साथ आनंद उठाया.

17