दि. 09.09.2020 को सुबह 11 बजे गूगल मीट सॉफ्टवेयर के माध्यम से राजभाषा कक्ष ने हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए दूसरी हिंदी प्रतियोगिता – हिंदी काव्यपाठ – का आयोजन किया. हिंदी शिक्षण योजना के सहायक निदेशक श्री. जयशंकर प्रसाद तिवारी ने इस प्रतियोगिता के लिए निर्णायक की भूमिका निभाई.

                     

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए, इस वर्ष सभी प्रतियोगिताएँ ऑनलाइन रूप में गूगल मीट सॉफ्टवेयर के माध्यम से आयोजित की जा रही हैं. इस दूसरी ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में भी हिंदी और हिंदीतर भाषियों के लिए अलग-अलग पुरस्कार का प्रावधान था. विविध विषयों पर सुनाई गई मनमोहक कविताओं ने जैसे समा बाँध दिया. कुछ प्रतियोगियों ने स्वरचित कविताएँ सुनाईं तो अन्य ने किसी और कवि के काव्य का पाठ किया. कुल मिलाकर यह एक बहुत अच्छा अनुभव रहा. निर्णायक महोदय ने भी स्वीकार किया कि सभी प्रतियोगियों ने बहुत अच्छा काव्यवाचन किया और विजेताओं का निर्णय करना बहुत कठिन रहा.

                                                      

राजभाषा कक्ष सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करता है और विजेताओं को बधाई देता है. अगली और अंतिम प्रतियोगिता अर्थात हिंदी कथावाचन प्रतियोगिता शुक्रवार, 11 सितंबर को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी.